गुरुवार, 23 अप्रैल 2009

काम की बात

वन तुलसा नामक वनस्पति बेकार जमीन मे उगती है खरपतवार के रुप में। छत्तीसगढ के किसानो ने देखा कि जहाँ यह वनस्पति उगती है वहाँ गाजर घास नही उगती है। यदि उग भी जाये तो पौधा जल्दी मर जाता है। माँ प्रकृति के इस प्रयोग से अभिभूत होकर वे अपने खेतों के आस-पास इस वनस्पति की सहायता से गाजर घास के फैलाव पर अंकुश लगाये हुये हैं। अरहर की जगह छत को ठण्डा रखने के लिये इसके प्रयोग का सुझाव किसानो ने ही दिया। उनका सुझाव था कि छत मे इसकी मोटी परतऊपर से काली मिट्टी की एक परत लगा देने से घर ठंडा रहेगा। एक पशु पालक ने एस्बेस्टस की छत के नीचे रखी गयी गायों को गर्मी से बचाने के लिये कूलर की जगह इसी वनस्पति का प्रयोग किया ।
-पंकज अवधिया
हलचल.ज्ञानदत्त.कॉम में
----------
बहूत सी छोटी-छोटी बाते है जो ज़िन्दगी में बड़े काम की होती है, लेकिन लोग बड़ी-बड़ी बिना matalab की बातो में उलझे रहते है । आपकी नज़र भी पंकज जी की तरह किसी खास आम चीज़ पर गई हो तो लिख भेजें ।
-आज भी
----------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें