मंगलवार, 28 अप्रैल 2009

सावधान, भूख फ़ैल रही है


अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष [आईएमएफ] और विश्व बैंक ने कहा है कि ताजा वैश्विक आर्थिक संकट अब मानव आपदा में बदलता जा रहा है। दुनिया के करोड़ों गरीब लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं।
ब्रेटन वुड्स संस्थान ने कहा कि संकट ने पांच करोड़ लोगों विशेषकर महिलाओं और बच्चों को गरीबी की गहराई में धकेल दिया है। जो विकास लक्ष्य रखे गए थे उनमें भुखमरी, शिक्षा, एचआईवी-एड्स की रोकथाम में प्रगति, बाल मृत्यु दर में कमी और मलेरिया और अन्य बीमारियों की रोकथाम शामिल है। जोइलिक ने कहा कि 2009 के दौरान 5.5 करोड़ से 9 करोड़ और लोग गरीबी में डूब जाएंगे। इस साल भुखमरी की स्थिति में रह रहे लोगों की संख्या एक अरब से ज्यादा हो जाएगी।


स्रोत http://in.jagran.yahoo.com/news/business/general/1_12_5425391.html (साभार)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें