बुधवार, 29 अप्रैल 2009

तालमेल या चुनावी रहत? जो भी हो अच्छा है

भीषण गर्मी के उड़ीसा के ब्रजराजनगर अंचल के सभी जलस्त्रोत सूख जाने से पानी के लिए हाहाकार मचा है। कोयला खदानों के कारण नलकूप एवं कुओं का पानी का स्तर काफी नीचे चला गया है।
पेयजल समस्या का समाधान ईब नदी के पानी पर था, लेकिन जब नदी की धारा भी रुक गयी और यहां केवल बालू बच गया। aprail महीने में नदी के पूरी तरह सूख जाने का प्रमुख कारण था इस नदी पर छत्तीसगढ़ में जगह जगह बने बाँध।पिछले दिनों चुनाव प्रचार करने गए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह को समस्या से अवगत कराया गया था। मुख्यमंत्री आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया था। इसी के मुताबिक छत्तीसगढ़ ने नदी में पानी छोड़ दिया है।

http://in.jagran.yahoo.com/news/local/orissa/4_14_5428288.html

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें