मंगलवार, 28 अप्रैल 2009

धर्म

लखीमपुर खीरी जनपद में आई बाढ़ में एक सिख ने अपनी पगड़ी से 8 डूबते हुए लोगों को बचा लिया पर इस खबर ने शायद ही कोई स्थान प्राप्त किया हो। आज जब धर्म के नाम पर मारामारी के अतिरिक्त कुछ भी नहीं बचा है, तो इस तरह से धार्मिक भावना की वस्तु के माध्यम से जान बचाना सुखकरी ही लगता है। क्या उन्हें कोई वीरता पुरस्कार दिया जाएगा या पुरस्कार भी राजनेताओं के लिए ही हैं।
डा० आशुतोष , drashu@gmail।com
http://khabar.ndtv.com/Leisure/YourExperienceListing.aspx?Id=४९७ पर (साभार)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें