बुधवार, 29 अप्रैल 2009

काश....

मध्यप्रदेश पुलिस के एक जांबाज अफसर का नाम मरणोपरांत लिम्का बुक आफ रिकार्ड्स में दर्ज किया गया है।
हरजीत सिंह सूदन नाम के यह जुझारू पुलिस निरीक्षक शरीर में 150 छर्रे धंसे होने के बावजूद बीस साल तक अपने फर्ज को अंजाम देते रहे।
ये छर्रे सूदन को डाकुओं से हुई भिड़ंत के दौरान लगे थे और उन्होंने जब पिछले साल दंगों में ड्यूटी के दौरान आखिरी सांस ली, तब भी ये छर्रे उनके शरीर में ही थे। कर्तव्य पथ पर अडिग रहने की उनकी इस अदम्य इच्छाशक्ति को लिम्का बुक आफ रिकार्ड्स में राष्ट्रीय कीर्तिमान के रूप में जगह दी गई है।
सूदन के बेटे गुरविंदर सिंह यह जानकारी देते हुए भावुक हो जाते हैं। उन्होंने बताया, 'उनकी मौत छह महीने पहले हुई। जब हमें हाल ही में लिम्का बुक आफ रिका‌र्ड्स की ओर से प्रमाण पत्र मिला तो बहुत गर्व हुआ, लेकिन मन में यह टीस भी उठी कि काश, यह कीर्तिमान जीते जी उनके नाम हो जाता।

http://in.jagran.yahoo.com/news/local/madhyapradesh/4_7_5429719.html

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें