शुक्रवार, 1 मई 2009

काहे की सरकार?

संबलपुर : जिले के मानेश्वर ब्लाक अंतर्गत चकुली गांव के किसानों का बुरा हाल है। सिंचाई न हो पाने की वजह से किसानों की करीब 35 एकड़ में बोयी गयी फसल बर्बाद हो गयी है। इससे निराश व हताश किसानों ने खेतों में मवेशी छोड़ दिये हैं। इससे किसानों का पेट भरे न भरे, लेकिन मवेशियों का पेट जरूर भर रहा है।
राज्य सरकार ने वर्ष 2009 को सिंचाई वर्ष के रूप में घोषित किया है। नहर के अंतिम छोर तक सिंचाई का पानी पहुंचाये जाने का पुराना वायदा भी दोहराया था, लेकिन सरकार की यह घोषणा केवल कागजों तक ही सिमटकर रह गयी है। मानेश्वर ब्लाक के चकुली गांव के खेतों की हालत देखने से सरकार के वायदे की पोल खुल जाती है। खेतों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी न मिल पाने की वजह से रबी की फसल पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है और अब इन खेतों पर मवेशियों का डेरा जम चुका है।
http://in.jagran.yahoo.com/news/local/orissa/4_14_5434230.html (साभार)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें