शुक्रवार, 8 मई 2009

गुदडी की लाल

सीहोर (मध्य प्रदेश)। इरादे पक्के हों तो कुछ भी नामुमकिन नहीं। मध्य प्रदेश के छोटे से जनपद सीहोर की 23 वर्षीय प्रीति मैथिल ने इस बात को सच कर दिखाया है। हर तरह की विपरीत परिस्थितियों से पार पाते हुए मजदूर की बेटी प्रीति पहले ही प्रयास में आईएएस बनने में कामयाब रही।
प्रीति ने इस साल की भारतीय प्रशासनिक सेवा परीक्षा में 92वीं रैंक हासिल की है। अपनी इस सफलता का पूरा श्रेय प्रीति अपने माता-पिता को देती हैं। स्थानीय रफी अहमद किदवई कृषि कालेज से स्नातक प्रीति ने कहा, 'आर्थिक तंगी के बावजूद पिता ने मेरी पढ़ाई नहीं रुकने दी। माता-पिता हमेशा मेरा हौसला बढ़ाते रहे। उन्होंने कभी भी मुझे गरीबी का अहसास नहीं होने दिया।' प्रीति आईएएस परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली शायद सीहोर की पहली व्यक्ति हैं।
प्रीति ने कृषि और भूगोल विषयों के साथ आईएएस परीक्षा में सफलता हासिल की। आईएएस बनने के बाद खेती-बाड़ी को किसानों के लिए लाभदायक कारोबार बनाना प्रीति का मुख्य लक्ष्य होगा।
http://in.jagran.yahoo.com/news/local/madhyapradesh/4_7_5451092.html

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें