मंगलवार, 5 मई 2009

तालियाँ

संबलपुर : एक आदर्श पत्‍‌नी के बजाए अधिक दहेज का लोभ रखने वाले एक वर को बगैर वधू के वापस लौटना पड़ा। पढ़ी-लिखी भावी वधू ने किसी दहेजलोभी के साथ विवाह करने से साफ करते हुए भावी वर को वापस लौटा दिया।
शनिवार की रात धनुपाली अंचल में रहने वाले एक संभ्रांत परिवार ने अपनी पुत्री के लिए साफ्टवेयर इंजीनियर वर को चुना था। दहेज के लेन-देन की बात भी हो चुकी थी। तय दिन पर संबंधित वर पक्ष बारात लेकर संबलपुर पहुंचा। गाजे-बाजे के साथ भावी वधू के घर पहुंचे, जहां उनका स्वागत किया गया। बताया जाता है कि जब भावी वर विवाह मंडप पर पहुंचा तो दहेज में और सामान देने की मांग करने लगा। वधू पक्ष ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन वर नहीं माना। इसका पता वधू वेश में सजी युवती को चला तो उसने ऐसे दहेजलोभी से विवाह करने से साफ इंकार कर बारात को बैरंग लौटा दिया।

http://in.jagran.yahoo.com/news/local/orissa/4_14_5443076.html

4 टिप्‍पणियां: